Search

    Language Settings
    Select Website Language

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policy, and Terms of Service.

    शिक्षक संघ (सियाराम) के दो दिवसीय प्रांतीय शैक्षिक अधिवेशन का आज आरंभ

    3 weeks ago

    सभी अतिथियों ने संगठन के सामाजिक सरोकार सम्बन्धी कार्यों की सराहना की

    अन्य कार्य कम करके शिक्षकों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय दे सरकार - जुगलकिशोर

    शिक्षकों की माँग- भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षकों से किए वायदे निभाए सरकार

    जयपुर / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के दो दिवसीय शैक्षिक अधिवेशन का शुभारंभ आदर्श नगर जयपुर स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रांगण में हुआ।प्रदेश महामंत्री व सम्मेलन संयोजक नवीन कुमार शर्मा ने बताया कि अधिवेशन के उद्घाटन समारोह के अतिथि  राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के
    वरिष्ठ प्रचारक व विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय कार्य समिति के सदस्य जुगल किशोर,सिविल लाइंस विधायक डॉ गोपाल शर्मा ,खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ,आदर्श नगर विधायक प्रत्याशी रवि नैय्यर,राजस्थान कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रमुख महेंद्र सिंह,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति के  अध्यक्ष व पूर्व कुलपति प्रो. मोहन लाल छीपा थे।वरिष्ठ प्रचारक जुगल किशोर ने अपने उद्बोधन में कहा कि अन्य कार्यों को कम करके सरकार को शिक्षकों को पढाने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए।आज के दौर में शिक्षा के साथ-साथ बालकों में संस्कार व राष्ट्र भक्ति की भावना भरने की आवश्यकता है।शिक्षकों को इस पर कार्य करना चाहिए।
    शिक्षक संघ (सियाराम) के संस्थापक व मुख्य संरक्षक सियाराम शर्मा ने शिक्षकों से स्वयं आचार संहिता का पालन करते हुए विद्यालय में समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र शर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों व आगन्तुक शिक्षकों का स्वागत करते हुए तृतीय वेतन श्रंखला शिक्षकों की डीपीसी व स्थानांतरण करने की मांग की।प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने सरकार से भाजपा द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में शिक्षकों व शिक्षार्थियों से किए वायदों को पूरा करने की मांग की।मुख्य वक्ता प्रो. मोहन लाल छीपा ने कहा कि शिक्षक सच्चे संवाहक है, वे प्राचीन,मध्य काल व वर्तमान पर फ़ोकस कर मूल्य आधारित शिक्षा से अपने विद्यार्थियों को अवगत कराते हैं। खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि संस्कारवान पीढ़ियो के निर्माण करने का जिम्मा शिक्षकों पर हैं।यह वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लेकर आए इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने शिक्षकों का गुलाबी नगरी में स्वागत करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी संस्कारवान हो यह जिम्मेदारी हम सबकी हैं।उन्होंने शिक्षक संघ (सियाराम) के सामाजिक सरोकारों की सराहना कर संगठन के विशाल हृदय की सराहना की।उन्होंने कहा कि शिक्षक जब याचक बन जाए तो देश के साथ गलत होगा। उन्होंने शिक्षक संघ के मांग पत्र को सरकार के समक्ष रखने का विश्वास दिलाया। राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रमुख महेन्द्र सिंह ने सरकार को चेताया कि कर्मचारी आंदोलन की राह पर हैं,सरकार अपने घोषणा पत्र के वायदों को शीघ्र पूरा करे।संगठन के संस्थापक व संरक्षक सियाराम शर्मा ने कार्यकर्ताओं को ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।सम्मेलन संयोजक व महामंत्री नवीन शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
    उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित द्वितीय सत्र में  सभाध्यक्ष ललित आर पाटीदार, कार्यकारी
    अध्यक्ष रामदयाल मीणा,मुख्य महामंत्री उम्मेद सिंह डूडी,संस्कृत शिक्षा प्रदेशाध्यक्ष बनवारी सैनी,प्रारंभिक शिक्षा छगन सिह लुनू,संरक्षक सुरेश चंद शर्मा,ईश्वर दयाल शर्मा,रामेश्वर लाल सैनी, श्याम सिंह जधीना,राजेंद्र प्रसाद शर्मा, लक्ष्मी नारायण स्वामी, रणवीर सिंह गोदारा,महिला अध्यक्ष मीना मंसूरिया,न्याधिकरण अध्यक्ष मुकेश हाटवाल,संगठन मंत्री रामलाल मीणा,प्रवक्ता मुकेश मीना,विनोद मीना जिलाध्यक्ष कुलजीत सिह,हनुमान सहाय खटीक,रामस्वरूप बैरवा,दीपक खांडा,डॉ अमित मीणा ,अमित योगी,पूनम चतुर्वेदी सहित कई पदाधिकारियों ने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सोनू मीणा व अंजु वर्मा ने किया।

    Click here to Read More
    Previous Article
    Bangladesh Crisis vs India Polarisation | Hidden Politics, Riots, Economy Alert, Ideology War🔥
    Next Article
    एनटीए देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा का करेगा आयोजन

    Related सरकारी कर्मचारी Updates:

    Are you sure? You want to delete this comment..! Remove Cancel

    Comments (0)

      Leave a comment